दिल्ली में 2 और डॉक्टरों को हुआ कोरोना
दिल्ली के हॉस्पिटल में एक डॉक्टर को कोरोना possitive पाया गया ,इसके बाद हॉस्पिटल की ओपीडी को बंद कर दिया गया ,बताया गया कि डॉक्टर की कोई भी ट्रैवेल हिस्टरी ही नहीं है।,डॉक्टर द्वारा बताया गया वह uk में अपने बाई से मिलकर आई थी,आने के बाद जब डॉक्टर को चेक किया तो डॉक्टर कोरोना पोसिटिव पाई गई,अछि बात यह है कि डॉक्टर किसी मरीज का इलाज नहीं कर रही थी! नहीं तो मरीजो को भी कोरोना हो सकता था! dehli के ही हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है, और जिस हॉस्पिटल में डॉक्टर को पोसिटिव पाया गया उस हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है ! dehli के ही एक हॉस्पिटल "मोहोला क्लिनिक " में एक डॉक्टर को कोरोना पोसिटिव पाया गया है ,डॉक्टर का कहना है की हॉस्पिटल में कोरोना पोसिटिव का मरीज था ! जिस का इलाज करने पे उसे भी कोरोना हो गया, उसके बाद उनके घर में उनकी बेटी को भी कोरोना पोसिटिव पाया गया